भारत की खूबसूरत जगह
मार्च का महीना शुरु हो गया है और आप इस महीने में जमकर घूमने का लुत्फ उठाना चाहते है तो आपके पास खास मौका है अगर आप होली की छुट्टियों पर खास जगहों पर घूमना चाहते है तो हम आपको वीकेंड एंजॉय करने के लिए खास प्लेस बता रहे है।
पुष्कर, राजस्थान - Pushkar, Rajasthan
राजस्थान का पुष्कर शहर काफी फैमस है और यहां कैमल फेस्टिवल आयोजित होता है आप होली के खास मौके पर यहां जमकर वीकेंड मना सकते है यहां का कैमिल फेस्टिवल खास है और आपय यहां दुनिया का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर देख सकते है साथ ही आप यहां राजस्थानी रंग देख सकते है।
मथुरा, उत्तर प्रदेश - Mathura, Uttar Pradesh
अगर आप होली पर धार्मिक यात्रा करना चाहते है तो आप मथुरा जा सकते है जहां आपक कृष्ण भगवान की जन्मभूमि में होली का फेस्विल एजॉय कर सकते है साथ रही आपको यहां होली काफी पसंद आएगी और आप ये होली बिललुक भी मिस ना करें
लंढौर, उत्तराखंड - Landour, Uttarakhand
उत्तराखंड का मसूरी शहर घूमने के लिए बेहद खास है और अगर आप उत्तराखंड के मसूरी में घूमने का मचा लेना चाहते है तो आप इस वीकेंड जा सकते है अगर आप भीड़ से घूमने से बचना चाहते है तो आप यहां घूमने का मजा ले सकते है और आप मसूरी घूम सकते है।
नैनीताल, उत्तराखंड - Nainital, Uttarakhand
नैनीताल घूमने का लुत्फ उठाना चाहते है तो आप नैनीताल में घूमने का मजा ले सकते है और आप यहां दोस्तों के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते है ये जगह काफी खास है और आप यरहां जमकर मस्ती कर सकते है।