नाखूनों को खूबसूरत
आपकी खूबसूरती को बढाने में आपके नाखुन का खास योगदान है आपके नाखुन अगर सुंदर होंगे तो आपका लुक और आपके हाथ बेहद खूबसूरत नजर आएंग कई बार आप आकर्षक दिखने के लए नेल पेंट का इस्तेमाल करती है वैसे तो आज को दौर पर फेक नेल्स का क्रेज काफी हाई है वहीं क्या आप जानते है आप अपने टूटते ऑरिजनल नाखुन को कमजोर होने से बचा सकती है। नाखुन को हेल्दी और स्टॉन्ग रखना बेहद जरुरी है साथ ही इनकी सही समय पर सही देखभाल भी जरुरी है इसके लिए आपके नाखुन का मजबूत होना बेहद आवश्यक है।
हैंड प्रॉडक्ट्स
अगर आप नाखुनों को मजबूर करना चाहते है तो आप खास ध्यान ऱखे आप अपने हाथों पर कौन सा प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते है अगर आप हाथो पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे है तो आप इसे नाखुनों पर भूलकर भी न लगाएं क्योकि अल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर से नाखून ड्राई हो सकते है और फिर टूट जाएंगे।
फाइल करने का तरीका
अगर आप नाखूनों को फाइल करते है तो इसका भी तरीका होता है ताकी आपके नाखून टूटे ना लेकिन आप कई बार कुछ गलती कर देते है और आपके नाखून कमजोर हो जाते है आपको हमेशा एक डायरेक्शन में नेल्स को फाइल करना चाहिए साथ ही नाखूनों को फाइल करने से पहले ध्यान रखे की नाखूनों को किनारे से ज्यादा फाइल न करें
इस बात का रखे ध्यान
वैसे तो आप नाखूनो को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल करते है लेकिन नेल पेंट आपके नाखूनो को कमजोर बनाते है और इसलिए जितना हो सकते नेल पेंट का कम से कम इस्तेमाल करें। कभी आप नेल पर एक्सटेंशन न कराएं ऐसा करने से असली नाखून खराब होते है और सुंदरात दूर होती है। आप नाखूनों पर मॉइश्चाराजर लगा सकते है आप मार्केट से क्यूटिकल्स ऑयल खरीद सकते है। आप हाथों को पानी के कॉन्टैक्ट में कम लाएं साथ ही आप बर्तन धोएँ तो गल्व्स पहने और नाखून गीले होकर टूट सकते है।