सीसारमा नदी
अगर आप मानसून सीजन में कही घूमने का मन बना चुके है और आप अगर मानसून सीजन में कही घूमना चाहते है तो फिर झीलों की नगरी उदयपुर में चले आइए उदयपुर घूमने के लिहाज से बेहद ही खास है और अगर आप मानसून में उदयपुर घूमना चाहते है तो इसकी सुंदरता और भी बढ जाती है।
सीसारमा नदी
उदयपुर में इस वक्त बारिश से नदी नाले उफान पर है और ऐसे में अगर आप मानसून में खूबसूरत नजारा देखना चाहते है तो फिर सीसारमा नदी चले जाए जहां आपको बारिश के बीच वक्त बिताने का एक अलग ही मजा आएगा आप यहां नही के बहाव के साथ ही इसकी खूबसूरती देख सकते है
उदयपुर में बारिश के चलते ये जगह इस वक्त जन्नत से कम नहीं है और पर्यटकों को अपनी और खींच लाती है सीसारना नदी का आकर्षण और बढ़ता जल स्तर इसे खूबसूबरत बना रहा है और ये फतसागर का गेट आठ फीट के करीब है आप यहां इस खूबससूरत जगह पर घूम सकते है।