ब्यूटी टिप्स
कई बार स्टाइलिश दिखने और फैशन के चक्कर में महिलाए कुछ ऐसा कर बैठती है कि बाद में उनके सामने परेशानी आ जाती है अक्सर महिलाए शादी और पार्टी मे कानों में बड़े बडे औ भारी झुमके पहनती है और इसके चलते उनके कान लटक जाते है लेकिन आपके साथ भी यही समस्या है तो हम आपको कुछ घरेलू टिप्स दे रहे है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा की कई समस्या का समाधान करता है आपके कानों और घाव को कम करता है और जल्दी ठीक करता है अगर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे तो आपको राहत मिलेगी।
बादाम का तेल
ये आपके कान के घाव को जल्दी भरने में मदद करता है इसके लिए आपको बस बादाम का तेल लगाना है और बादाम का तेल आपकी त्वचा मे नमी बनाकर रखता है और कटे फटे घाव को भी ठीक करता है।
सरसों का तेल और हल्दी
आप भारी झुमके पहनने से आपके काम पकने लगे है तो आप कान पर हल्दी और सरसों का तेल इस्तेमाल करे आपको फायदा होगा और इसे रात के वक्त लगा ले।
बर्फ
अगर आप कान की समस्या का सामना कर रहे है तो आप बर्फ का इस्तेमाल करे आपको आराम मिलेगा एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े को रख ले और फिर आपको कम से कम 20 मिनट ऐसा करना है।