भीमबेटका
आज हम आपको भारत के अमेरिका के बारे में जानकारी देने वाले है अमेरिका के उटा का ब्रायस कैनयन को हर साल लाखों लोग देखने आते है दरअसल ये लाल रंग की चट्टानों किसी मिस्ट्री से कम नहीं है लेकिन अमेरिका की तरह भारत के मध्य प्रदेश में भी कुछ इसी तरह की चट्टाने और गुफाएं है जिसे भीमबेटका के नाम से जानते है।
ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पाचों पांडवों में से एक भीम बैठे थे और इस कारण इसे भीम बैठका कहा जाता है और मध्य प्रदेश के सबसे पॉलपुर ट्रैवल डेस्टिनेशन है। भीमबेटका से 25 किलमीटर दूर भोजपुर है जहां भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग है इस जगह पर भारत के साथ साथ विदेशों से भी लोग घूमने को आते है।
यहां आपको 760 चट्टाने है जिसमें से आपको यहां 500 चट्टानों पर पेटिंग बनी हुई है साथ ही चट्टानों पर बनी ये पेटिंग तभी दिखती है जब सूरज की किरणे सीधी आती है।मध्य प्रदेश का भीम बेटका वाकई अमेरिका के उटा से कम नहीं है यहां की चट्टाने हुबहु वहीं का लुक देती है भारत के साथ विदेशी भी इस जगह की सैर करना पसंद करते है