You will be redirected to an external website

घर में यहां इस स्थान पर रखे भगवान हनुमान जी की मूर्ति, दूर हो जाएंगे आपके सभी संकट

घर-में-यहां-इस-स्थान-पर-रखे-भगवान-हनुमान-जी-की-मूर्ति-दूर-हो-जाएंगे-आपके-सभी-संकट

वास्तु टिप्स

हिंदू धर्म में पूजा का खास महत्व माना जाता है साथ ही पूजा का महत्व होता है आपको हर हिंदू घर में मंदिर मिल जाएगा जहां रोज पूजा होती है हम आपको आज मंदिर से जुडे वास्तु के बारे में पूरी जानकारी देंगे क्योंकि वास्तु आपको जीवन में बदलाव ला सकता है और आपके भाग्य को भी बदल सकता है हम आपको बताने वाले है कि अगर आपके घर में बजरंग बली की मूर्ति है तो आप इसे घर में किस जगह पर रखे जो आपको जीवन में सटीक प्रभाव मिलता है हम आपको बताने वाले है कि कैसे और कहां आपको भगवान बजरंग बली की तस्वीर को लगाना चाहिए।

 

कहते है कि भगवान हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है और अगर आप अपने जीवन में आ रही समस्या को दूर करना चाहते है तो आप हनुमान जी की पूजा कर सकते है और आप बूरी शक्तियों को दूर कर सकते है अगर आप हनुमान जी की मूर्ति या फिर फोटो को दक्षिण दिशा में रखते है तो आपको फायदा होगा आपको हनुमान जी की मूर्ति को हमेशा बैठी अवस्था में ही घर में रखे।

 

घर में हनुमान जी का चित्र आपके लिए काफी फायदेमंद है और अगर आप हनुमान जी का चित्र उत्तर की ओर मुख करके रखना चाहिए यह तस्वीर आपको सौभाग्य देता है और घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। वास्तु की माने तो हनुमान जी की फोटो या फिर मूर्ति को कभी भी आपको शयन कक्ष में नहीं लगाना चाहिए ये अशुभ मानी जाती है और शयन कक्ष में हनुमान जी की मूर्ति रखने से आपको वास्तु दोष लग सकता है।

 

घर में हनुमान जी की फोटो या फिर मूर्ति जहां आप रख रहे है वहां आपको हमेशा सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए और आपको नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए घरों में हनुमान जी की मूर्ति बेहद शुभ होता है और आप मंगलवार के दिन विधि विधान से पूजा कर सकते है और सुंदरकांड का पाठ काफी शुभ होता है।

 

घर की दक्षिण दिशा भी बेहद शुभ होती है और इस दीवार का रंग लाल आप रख सकते है लाल रंगी की मुद्रा में भगवान हनुमान की मूर्ति का रखना बेहद शुभ होता है कहा जाता है हनुमान जी की फोटो या फिर मूर्ति को भूलकर भी सीढियो के नीचे, रसोई घर या किसी अपवित्र स्थान पर ना लगाए।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Badrinath-में-ठहरने-के-लिए-सबसे-सस्ते-आश्रम-पहले-पढ़-ले-आपके-काम-की-खबर- Read Next

Badrinath में ठहरने के लिए सबसे...