You will be redirected to an external website

घर में किचन का निर्माण करवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो जायेंगे परेशान !

घर-में-किचन-का-निर्माण-करवाते-समय-इन-बातों-का-रखें-खास-ध्यान-वरना-हो-जायेंगे-परेशान

वास्तु टिप्स

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हर किसी का सपना होता है कि वह अपने खुद की कमाई से अपने लिए घर बनवाए। देखा जाता है कि घर बनाने में व्यक्ति अपनी लाइफ की पूरी कमाई लगा देता है इसीलिए घर को बनाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि घर बनाते समय वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इसका प्रभाव आपकी पूरी जिंदगी भर आपको परेशान कर सकता है जिसकी वजह से आप सुखचैन की जगह परेशानियों में रहने लगते हैं। वास्तु शास्त्र में घर में बनाई जाने वाली हर चीज के बारे में बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में किचन रसोई घर का बहुत ही महत्व होता है। यदि आप भी अपने लिए नए घर का निर्माण करवाने जा रहे हैं तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए ताकि उस घर में आप अपना जीवन सुख समृद्धि के साथ बिता सकें। आइए जानते है इन बातों के बारे में विस्तार से -


* वास्तु के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए प्लेटफॉर्म :

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर का किचन बनवाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि गैस स्टोप यानी चुल्हे का प्लेटफॉर्म पूर्व और दक्षिण दिशा को घेरता हुआ होना चाहिए। वास्तु के अनुसार किचन में चोदा इस तरह से रखना चाहिए कि खाना बनाने वाले का मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए इसके अलावा वास्तु के अनुसार रसोई घर में गैस या अग्नि से संबंधित सामग्री दक्षिण पूर्व दिशा में होनी चाहिए।


* रसोई में किस दिशा में होना चाहिए सिंक :

वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार घर के रसोईघर में सिंक का विशेष महत्व बताया गया है। क्योंकि इसका इस्तेमाल सब्जी धोने से लेकर खाना खाने के बाद बर्तन धोने तक होता है। वास्तु नियमों के अनुसार किचन में सिंक हमेशा उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में होना चाहिए। सिंक का नल इस दिशा में होना चाहिए की काम करने वाले का मुंह उत्तर दिशा में हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी किचन में सिंक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए।


* वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर में भूलकर भी आग और पानी को पास में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से परिवार में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने लगती है।


* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है रसोईघर में हमेशा हरा, मेहरून या फिर सफेद रंग के संगमरमर या पत्थरों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा चूल्हे के ऊपर किसी तरह का शेल्प या रैक नही होनी चाहिए। 


* वास्तु नियमों के अनुसार किचन में सामान रखने के लिए स्लैब, आलमारी हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना शुभ माना जाता है।


* वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कभी भी चोला ऐसी जगह पर ना रखें जहां से आपके घर का मुख्य द्वार दिखाई देता हों।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Vastu-Tips कैसे-जलाते-हैं-आप-मोमबत्ती-जान-ले-इसके-पीछे-वास्तु- Read Next

Vastu Tips: कैसे जलाते हैं आप मो...