तुलसी के पौधे
वास्तु शास्त्र का मानव जीवन में बहुत महत्व होता है क्योंकि वास्तु शास्त्र में मानव जीवन में आने वाली हर समस्या के समाधान के लिए कई नियम और उपाय बताया गए हैं। वास्तु शास्त्र और सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय खुदा माना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है। वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को लेकर कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इसमें से तुलसी की जड़ के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं जिनको करने से घर में सुख समृद्धि आती है। आइए जानते है -
* वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे की नियमित रूप से पूजा करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा नियमित रूप से रोजाना शाम को तुलसी के पौधे में दीपक जलाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास बना रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है यदि आपकी तरक्की में रुकावट या कहीं तरह की समस्या आ रही है या फिर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल पा रही है तो आप इस समस्या से राहत पाने के लिए एकादशी के दिन बिना नमक का आटा गूंथें और उससे दीपक बनाकर जलाए। इसके बाद इस दीपक को तुलसी कोट में रख दें. इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान तुलसी को स्पर्श ना करें। यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आप अपने घर के मंदिर में दीपक रख दे।
* वास्तु शास्त्र के अनुसार जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे के पास बैठकर एकादशी के दिन 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जरूर करें इसके बाद मां तुलसी और भगवान विष्णु को अपनी मनोकामना के बारे में बताएं ऐसा करने से जल्दी ही आपकी इच्छाएं पूरी होने लगती है।
* एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें और इसके बाद तुलसी के पौधे की जड़ पर हल्दी और गुड़ रख दें ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य दूर होता है और आपको जल्दी ही सफलता और धन दौलत मिलने लगती है।