खाटू श्याम जी
दुनिया भार में राजस्थान का एक ऐसा धाम में जहां लाखों लोग आते है हम बात कर रहे है खाटू श्याम मंदिर की जो बेहद ही चर्चित है और ये मंदिर राजस्थान के सीकर के पास मौजूद है जिन्हे हारे का सहारा कहा जाता है लेकिन अब उनकी ये यात्रा आसान होने वाली है क्योकि रेल मंत्रालय ने कुछ ऐसी ही योजना बनाई है यात्री अपने शहर से सीधे खाटू श्याम जी जा सकते है कहा जाता है कि हर दिन यहां 30 हजार यात्री दर्शन को आते है।
भक्त पहले रींगस पहुंचते है और यहां से किसी सार्वजनिक परिवहन या फिर पैदल ही बाबा के दरबार की ओर कुच करते है लेकिन अगर आप भी बाबा श्याम के दर्शन के लिए जा रहे है और आप सोच रहे कि आपके ठहरने की व्यवस्था कैसे होगी तो हम आपको बजट फ्रेंडली रुम बता रहे है।
सावरिया धर्मशाला
खाटू श्याम के धाम में सावरिया धर्मशाला है कुल 500 मीटर की दूरी पर है अगर आप फैमिली के साथ यहां गए तो आप यहां आसानी से रुक सकते है 3 बेड वाले ऐसी रुम में कुल 1100 का खर्च आएगा और आप यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है।
हैदराबाद धर्मशाला
खाटू श्याम जी के मंदिर के पास ही एक और धर्मशाला है जो श्री श्याम प्रचार मंडल हैदराबाद की ओर से दो लोगों के ठहरने की के लिए आपको यहां अच्छी सुविधा मिलती है और 2 बेड वाले रुम के लिए कुल 600 रुपये खर्च करने होंगे।
होटल राधे की हवेली
खाटू श्याम जी मंदिर के साथ ही राजसाथान के ठाठ बाट का मजा लेने के लिए आप होटल राधे की हवेली जा सकते है और आप यहां आसानी से रुक सकते है साथ ही आपको यहां कई तरह की सुविधा मिलती है आप यहां ऑनलाइन और ऑफ लाइन भी बुकिंगं कर सकते है।
श्याम दरबार चैरिटेबल ट्रस्ट
ये धर्मशाला भी खाटू श्याम मंदिर में है और 500 मीटर की दूरी पर है आप पैदल भी जा सकते है 3 बेड वाली ऐसी रुम में आपको 700 रुपये का खर्च आता है और नॉन एसी रुम में भी आपको सुविधा मिलता है।