You will be redirected to an external website

भारत के इन लग्जरी होटल में एक रात का किराया जान, उड़ जाएंगे आपको होश

भारत-के-इन-लग्जरी-होटल-में-एक-रात-का-किराया-जान-उड़-जाएंगे-आपको-होश

ताज फलकनुमा होटल, हैदराबाद

भारत में कई ऐसे लग्जरी होटल मौजूद है जिसने बारे में जानकर और उनकी एक रात का किराया जानकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगे हम आपको बताने वाले है कि देश के वो 5 लग्जरी होटल जहां एक रात ठहरने का किराया आपको हैरान कर देगा और आप अगर यहां रुकने की सोच रहे है तो आपको ये खबर जरुर पढ लेना चाहिए ये आपके बेहद काम की है।

ताज फलकनुमा होटल, हैदराबाद


इस होटल को सबसे लग्जरी माना गया है और इसका अदांजा आपको जरा भी नहीं की अगर आप यहां एक रात गुजार रहे है तो आपको यहां रुकने के लिए एक दिन में करीब 24 हजार से 4 लाख रुपये तक देने होंगे और आपको यहां रुकने का राजा वाला फील मिलेगा।

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर में मौजूद उम्मेद भवन पैलेस काफी रॉयल और महंगे होटल में शामिल है आप यहां एक रात गुजारने के लिए आपको करीब 21 हजार से 4 लाख रुपये खर्च करने होंगे

रामबाग पैलेस,जयपुर


जयपुर का राजमबाग पैलैस काफी महंगे और लग्जरी होटल में शामिल है अगर आप रामबाग पैलेस में एक रात गुजरना चाहते है तो आपको यहां रुकने के लिए करीब 24 हजार से 4 लाख रुपये तक खर्च करना होगा।

द लीला पैलेस, दिल्ली
अगर में मौजूद द लीला पैलेस काफी खास है और अगर आप एक बेहतरीन होटल चाहते है तो आप यहां रुक सकते है लेकिन आपको हां रुकने का करीब 11 हजार से 3.5 लाख रुपये तक 
खर्च करना होगा।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

दुकान-में-करें-ये-काम-खींचा-चला-आएगा-ग्राहक-हमेशा-भरी-रहेगी-तिजोरी
Read Next

दुकान में करें ये काम, खी...