लाल किताब के उपाय
लाल किताब में कई प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आसान उपाय बताए गए है माना जाता है कि इन उपायों को निरंतर करने से कई प्रकार की परेशानी को दूर किया जा सकता है अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है तो आप कुछ उपाय कर सकते है।
क्यों खास है लाल किताब
इस किताब की सबसे बडी बात ये है कि टोटके और ग्रहों के दोष को दूर करता है ये टोटका इतने सरल है कि कोई भी आसानी से कर सकता है लाल किताब में व्यक्ति को धन से लेकर अन्य कई तरह की समस्या पारिवारिक और स्वास्थ्य और शादी विवाह जैसी कई समस्या से निजात मिलता है।
लाल किताब के उपाय
करियर या फिर व्यापार में किसी तरह की बाधा आ रह है कुत्ते को रोटी खिलाना उत्तम होता है। किसी यात्रा से पहले थोड़ा गुड़ खाने के बाद पानी पीएं इससे आपकी यात्रा मंगलममय होगी। घर में बड़े बुजुर्गों की सेवा और सम्मान करें। घर में गाय पालना भी बेहद शुभ होता है काले रंग की गाय अधिक लाभकारी होती है।