आईआरसीटीसी
बैंगलुरु वैसे तो बेहद ही खूबसूरत शहर है और अगर आप इस शहर में घूमने का पूरा मजा लेना चाहते है तो आप यहां की सुंदरता को निहारने के लिए आईआरसीटीसी की मदद ले सकते है क्योंकि सिंतबर से लेकर अक्टूबर तक आईआरसीटीसी आपको बैंगलुरु घुमा रहा है आप यहां जमकर घूमने का मजा ले सकते है.
पैकेज का नाम
पैकेज का नाम- BEAUTIFUL BANGLORE EX LUCKNOW
पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- कुर्ग, मैसूर, ऊटी, बैंगलुरु
क्या मिलेगी सुविधा
रुकने के ले होटल की सुविधा
खाने की सुविधा
आपको ट्रैवल इश्योरेंस की सुविधा
आने जाने के ले फ्लाइट टिकट की सुविधा
यात्रा का शुल्क
अगर आप अकेले यात्रा पर जा रहे है तो आप 53 हजार 500 रुपये देने होंगे
वही दो लोगों को 40 हजार 300 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगें
अगर आप बच्चों के साथ जा रहे है तो आपको इसका अलग शुल्क देना होगा।