गोल्ड के दाम
भारत में गोल्ड के दाम आसमान छू रहे है और आज के वक्त में सोना खरीदना जरा भी आसान नहीं है लेकिन अगर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे है तो आप भारत के बाहर विदेश से भी खरीद सकते है बता दे भारत के पडोसी देश भूटान में सोना बेहद सस्ता है और वहां सोना खरीद सकते है।
अगर भूटान की बात करे तो 21 फरवरी के दिन ऐलान किया था कि उस देश में टैक्स फ्री सोना बेचा जाएगा जिसके बाद अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे है तो आप सोना खरीदने के लिए भूटान जा सकते है अगर आप भूटान में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत भारत की रेट से कम है और रेट में करीब 17 हजार का अंतर है।
अगर आप भी भूटान घूमने जा रहे है तो आप सोना खरीदने का मन बना रहे है तो पहले आपको ये जानना पड़ेगा का आखिर सोना भूटान से आप भारत देश कैसे ला सकते है एक भारतीय पुरुष 50 हजार की कीमत सोना और महिला 1 लाख रुपये की कीमत का सोना टेक्स फ्री सोना भारत में ला सकती है।