नवाबों के शहर लखनऊ
अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में घूमने निकले है तो आपको लखनऊ में घूमने के लिए कई खास प्लेस मिलते है जहां आप घूम सकते है और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है अगर आप लखनऊ मे है।
एतिहासिक इमारतें
नवाबों के शहर लखनऊ मे आपको कई एतिहासिक इमारतें मिलती है जिसकी आप सैर कर सकते है आप यहां इमामबाड़ी, रुमी दरवाजा, छोटा इमामबाड़ा का दीदार कर सकते है साथ ही भूल भूलैया आपकी ट्रिपक को मजेदार कर देगा।
शॉपिंग
लखनऊ में चिकन पूरे देश में मशहरू है और आप अगर लखनऊ आए है तो आप यहां चिकनकारी वाले खूबसूरत कपड़े खरीद सकत है आपकों यहा सूट, प्लाजों, कुर्ते और भी कई आइटम मिलाता है
स्ट्रीट फूड
लखनऊ का स्ट्रीट फूड भी काफी टेस्टी है और अगर आपा लखनऊ में मौजूद है तो आप यहां बिरयानी, चाट, कबाब और अवधी क्यूजीन जैसे पकवान खा सकते है.
हजरतगंज की सैर
हजरतगंज को लखनऊ का दिल भी कहा जाता है और अगर आप यहां की सैर करना चाहते है तो आप यहां आ सकते है आप यहां शॉपिंग के साथ ही यहां का लोकल फूड खाने के मजा ले सकते है और आप यहां चिड़ियाघर का रुख कर सकते है
गोमती नदी
लखनऊ में गोमती नदी का नजारा देखने लायक होता है और यहां सुंदरता को देख सकते है और आको यहां मरीन डाइव पर घूमने का एहसास होगा