You will be redirected to an external website

एक कप कॉफी में ये मिलाकर चेहरे पर लगा लें, फिर देखिए निखर उठेगी आपकी स्कीन

एक-कप-कॉफी-में-ये-मिलाकर-चेहरे-पर-लगा-लें-फिर-देखिए-निखर-उठेगी-आपकी-स्कीन

ब्यूटी टिप्स

एक कप कॉफी आपको एनर्जी देने का काम करता है साथ ही स्किन को भी फायदा होता है कॉफी में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण होते है कॉफी का इस्तेमाल आप टैन को दूर करने के लिए कर सकते है कॉफी का इस्तेमाल आप टैन को दूर करने के लिए कर सकते है कॉफी का इस्तेमाल आप कई तरह की नेचुरल चीजों को मिलाकर कर सकते है कॉफी आपको रोमाछिद्र में जमा गंदगी को दूर करती है कॉफी से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

इसके साथ ही स्किन के दाग
धब्बों को भी काम करने का काम करती है इससे चेहरे को मॉश्चराइजर करने में मदद मिलती है आप सन टैन से छुटकारा पाने के लिए किन तरीकों से कॉफी इस्तेमाल कर सकते है आइए आप जानते है।

कॉफी और शहद का फेस पैक
आप चेहरे के लिए कॉफी और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते है इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं शहद और कॉफी को अच्छे से मिलाएं इस पैक को स्किन पर बीस मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे इसके बाद कॉफी के पेस्ट की पानी से हटा दे शहद से आपकी स्किन मुलायम भी बनी रहती है।

कॉफी और दूध का पेस्ट
एक कोटरी में एक से दो चम्मच दूध मिला ले फिर एक चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें अब कॉफी और दूध के पेस्ट की स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखे इसके बाद स्किन से हटा दें।

कॉफी और एलोवेरा का पेस्ट
एक कटोरी में एक बराबर मात्रा में कॉफी और एलोवेरा अच्छे से मिला ले और कॉफी और एलोवेरा के पेस्ट स्किन पर लगा ले और 20 मिनट के लिए लगा कर रख दे इसके बाद स्किन को ठंडे पाना से आप धों ले।

कॉफी और चीनी
आप टैन को दूर करने के लिए कॉफी चीनी और नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है इन चीजों को मिलाकर आप स्क्रब बना ले और फिर आप पेस्ट में आप थोड़ा सा पानी मिला ले कॉफी स्क्रब से कुछ देर के लिए स्किन की मसाज करें फिर चहरे को ठंडे पानी से धो लें।

कॉफी और नींबू का पेस्ट
एक चम्मच कॉफी में जरुरत के अनुसार नींबू का रस मिला ले इन दोनों को मिलाकर इसका पेस्ट बना ले इसके बाद कॉफी और नींबू के पेस्ट को दस मिनट के लिए स्किन पर लगा ले और इसके बाद आप चेहरे को सादे पानी से धो ले।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Mystery-news-कैसे-पड़ा-करौली-बाबा-धाम-का-नाम-कैंची-धाम-आइए-इसके-बारें-जानते-है-
Read Next

Mystery news: कैसे पड़ा करौली बा...