चंबल वॉटरफॉल
अगर आप मानसून में कई घूमने का मन बना रहे है और आप शानदार लोकेशन पर जाना चाहते है तो आप कोटा जा सकते है राजस्थान का कोटा काफी फेसम है इसे कोचिंग सीटी के नाम से भी जाना जाता है बारिश के वक्त यहां वॉटरफॉल देखने का अपना ही एक मजा है कोटा के पास ऐसी जगह है जो आपका दिन बना देगा।
चंबल वॉटरफॉल
कोटा से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर ये मौजूद है और चंबल वॉटर फॉल कमाल की जगह है आप यहां खूबसूरत जगह का दीदार कर सकते है साथ ही आप यहां हरियाली के बीच भी वक्त बिता सकते है।
मेनाल वॉटरफॉल
बता दें मेनाल वॉटर फॉल भी कमाल की जगह है और ये 70 किलोमीटर दूर है आप यहां प्राकृतिक सुंदरता देख सकते है चट्टों के बीच बहता पानी यहां का आकर्षण का केंद्र है और बेहद ही खूबसूरत जगह है।
कागदी पिक अप वॉटरफॉल
आप यहां घूमने का मजा तो कागदी पिक अप वॉटर फॉल में भी ले सकते है आप यहां खूबसूरत जगह पर जा सकते है और घूम सकते है साथ ही आप यहां पिकनिक भी मना सकते है।
भीमलाट वॉटरफॉल
कोटा से लगभग 60 किलोमीटर दूर भीमलाटगांव है जोकाफी खास ह भीमलाट वॉटरफॉल पहाडियों के बीच है और काफी खास है आप यहां प्रकृति के बीच घूम सकते है आपको यहां घूमने का आनंद आएगा।