कालका जी मंदिर
देशभर में इस वक्त नवरात्रि की धूम मची है और अगर आप भी नवरात्रि के मौके पर धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते है तो आप एक खास मंदिर में दर्शन कर सकते है हम आपको महाकाली मंदिर के बारे मे बता रहे नवरात्र से लोगों की आस्था जुड़ी है और अगर आप मा काली की उपासना करना चाहते है तो दिल्ली में मौजूद मा काली के मंदिर में जा सकते है।
काली बाड़ी मंदिर
दिल्ली के बिरला मंदिर के पास मौजूद काली बाड़ी मंदिर बेहद प्रचलित मंदिर है और ये मंदिर बंगाली समुदाय का है और मंदिर माता काली को समर्पित है इस मंदिर को 1930 में बनाया गया था और इस मदिर में पूजा जाने वाली मा काली की मूर्ति बेहद सुंदर है और कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण कोलकाता के कली घाट मंदिर के आधार पर किया गया है यहां भक्तों का तांता नजर आता है।
काली मंदिर
दिल्ली के चितरंजन पार्क मे मौजूद काली मंदिर भी बेहद प्रचलित मंदिर है और यहां भी लोगो की आस्था जुड़ी है ये मंदिर बेहद खास है और आप यहां मा देवी के दर्शन का लाभ उठा सकते है देवी का ये मंदिर कई मायनो में काफी खास है और आप यहां काली भैरों मंदिर में आ सकते है ।
श्रीकालका जी मंदिर
कालका जी मंदिर बेहद प्रचलित मंदिर है और दिल्ली में मौजूद ये मंदिर काली देवी को समर्पित है इस मंदिर की को 51 शक्तिपीठों में गिना जाता है और इस मंदिर को जयंती पीठा के नाम से भी जाना जाता है मंदिर का इतिहास करीब 3 हजार साल पूराना है और कहा जाता है कि इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है।