नीम करौली धाम
आपके नीम करौली धाम के बारे में सुना होगा ये धाम आस्था का केंद्र है और इस धाम को कैंची धाम भी कहा जाता है हम आपको बताने वाले है कि आखिर इसे कैंची धाम के नाम से क्यों जाना जाता है साथ ही यहां आखिर क्यों इतनी भीड़ आती है ।
उत्तराखंड से हल्दवानी से भवाली फिर अलमोड़ा राजमार्ग पर नीम करौली बाबा का आश्रम है ये आश्र्म लोगों के लिए आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और इस धाम को कैंची धाम के नाम से भी जाना जाता है और अगर आप इस धाम के बारे में जानना चाहते है तो आप कुछ खास बात इसके बारे में जान ले। बाबा नीम करौली आश्रम कैंच धीम का आध्यात्मिक धाम के नाम से भी जाना जाता है और ये धाम आस्था का सबसे बड़ा धाम है और आपको यहां आप भक्त ही नहीं बल्कि यहां मार्क जुकबर्ग से लेकर विराट कोहली और जैसे कई बॉलीवुड और बडी हस्तियां भी यहां आती है।
नीम करौली बाबा पहली बार 1961 में कैंची धाम आए थे और मित्र पूर्णानंद की मदद से 15 जून 1964 को कैंच धाम जा सकते है और आप यहां आस्था के धाम के बारे में जान सकते है। कैंची धाम आश्रम की ओर से जाने वाली सड़क पर दो तीखे मोड पड़ते है जिसके कारण इसका नाम कैंची धाम के नाम से जाना जाता है।