You will be redirected to an external website

Mystery news: भारत की वो नदी जिसका नाम लिया जाता है, लेकिन बहते किसी ने नहीं देखा

Mystery-news-भारत-की-वो-नदी-जिसका-नाम-लिया-जाता-है-लेकिन-बहते-किसी-ने-नहीं-देखा

सरस्वती नदी

आज हम आपको भारत की एक ऐसी नदी के बारे में बता रहे है जिसका नाम तो आपने सुना है लेकिन इसे देखा किसी ने नहीं है वेसे तो भारत में छोटी बड़ी कुल 200 नदियां है आपने नर्मदा, गंगा यमुना सरस्वती नदी के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले है जिसका नाम तो आपने जरुर सुना होगा लेकिन आपने इसे देखा नहीं है हम बात कर रहे है सरस्वती नदी की इसका जिक्र आपने जरुर सुना होगा लेकिन आपने ये नदी देखी नही होगी।

 

हिंदू पौराणिक कथा में सरस्वती नदी का काफी बड़ा महत्व माना गया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ये नदी अब धरती से विलुप्त हो चुकी है कहाजाता है कि हजारों साल पहले ये धरती पर भरती थी शास्त्रों की माने तो श्राप की वजह से ये नदी अचानक विलुप्त हो गई।

सरस्वती नदी से जुडी की कहानियां प्रचलित है जिसके बार में अलग अलग राय बताया जाता है लेकिन सच है यै कि आज ये नदी विलुप्त हो चुकी है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-इन-देशों-में-सबसे-सस्ता-है-इंटरनेट-जाने-क्या-है-भारत-का-नंबर
Read Next

Travel Tips: इन देशों में सबसे सस...