वास्तु टिप्स
वास्तु में नक्षत्रों का खास महत्व माना गया है और नक्षत्रों से पैदा हुए व्यक्ति के बार में पता चलता है उसके भाग्य के बारे में भी पता चलता है आज हम आपको नक्षत्रों के बारे में बताने वाले है। कहते है कि मूल नक्षत्र भगवान विष्णु के चरणों से जुड़ा होता है और जिम्मेदारियों को पूरा करने में दक्षता और कर्तव्य का प्रतीक होता है जो आपको जीवन में कई तरह से लाभ देता है।
मूल नक्षत्र में जन्म लेने वालों में एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्लिल्स होती है जो समस्याओं के मूल कारण को उजागर करने में सक्षम होता है ये उद्देश्य से प्रेरित होते है और हमेसा अपने कार्यों के पीछे एक कारण होता है जब तक हासिल नहीं हो जाता है तब तक लगातार लक्ष्यों का पीछा करते है।
मूल नक्षत्र में जन्मा व्यक्ति अटूट जुनून प्रदर्शित करता है और दृढ संकल्प के साथ चुनौतियों का सामना करते है उनके पास फालतू की चीजों और बूरी आदतों से परहेज करते हुए बेकार और गैर कर्यारत्मक कुछ भी त्यागने की प्रवृति होती है. मूल नक्षत्र में जन्म लेने वालें के लिए बेहद महत्व रखता है स्वेच्छा से जिम्मेदारियों को अपन कंधों पर उठाते है मूल नक्षत्र के लोग असाधारण व्यक्ति वाले हो सकते है या फिर परमात्मा की कृपा होती रहती है। मूल नक्षत्र में जन्म लेने वालेलोग इन्वेस्गेशन जैसे काम में उत्सुक होते है और उनकोखुफिया एजेंसियों के भीतर महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने की क्षमता होती है।