वास्तु टिप्स
आज हम आपको अंक ज्योतिष के बारे में जानकारी देने वाले है जिसके बारे मे आपको कम ही पता होगा किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है हम आपको आज नाम के पहले अक्षर के बारे में बताने वाले है जिसका नाम A से शुरु होता है आज हम उन जातकों के बार में आपको जानकारी देंगे।
कैसा होता है स्वभाव
A नाम वालों के लोग जीवन में एक उद्धेशय होता है यह लोग बहुत ही महत्वकांशी होते है और इस नाम से शुरु होने वाले लोग आत्मविश्वासी और प्रभावशाली होते है।
कैसे होता है व्यवहार
अगर बात करें को तो ये लोग विश्वास रखने की जगह, मेहनत और लगन में विश्वास रखते है इन लोगों की एक कास बात होती है कि यह बातों को घुमा फिराकर कहने की बजाय सीधे तरीके से कहते है और कई बार सीधा कहने से लोग आहत भी हो जाते है।
कैसा होता है सवभाव
ऐसे लोग थोड़े संकोची होते है और जल्दी किसी से घुलते मिलते नहीं है नही यह लोग खुद को बार बार परिस्थित के अनुसार ढाल पाते है करियर की बात करें तो इस नाम वाले लोग व्यापारी, उद्दमी, टीचर या फिर शोधकर्ता होते ह।
लव लाइफ
इन लोगों की लव लाइफ की बात करें तो ऐसे लोग पार्टनर के प्रति दिल से समर्पित होते है और वफादार माने जाते है।