वास्तु टिप्स
आपके जीवन में दिशा का खास महत्व है अगर आप दिशा का पालन करते है आपके जीवन में बदलाव आता है लेकिन अगर आप दिशा का ध्यान नहीं रखते है तो आपको तकलीफ का सामना करना पड सकता है अगर बात करें तो आपके शरीर में कई समस्या दिशा के कारण भी हो सकती है और आपक भाग्य को भी ये प्रभावित कर सकता है हम आपको दिशा के बारे में खास जानकारी दे रहे है।
अकाल मृत्यु को बुलावा
अगर दक्षिण दिशा की बात करें तो खाना पान में आपको ध्यान ऱखना चाहिए अकाल मृत्यु की ओर ले जाता है माना जाता है कि दिशा मरे हुए लोगों की होती है इस दिशा को शुभ नहीं माना जाता है अगर आप इस दिशा में बैठकर खाना खा रहे है तो आपको पाप लगता है और आपको मृत्यु को संकेत दे रहे है और आपको इस दिशा में खाना खाने से बचना चाहिए।
खाने की सही दिशा
अगर खाने की सही दिशा की बात करे तो आपको मानसिक रुप से तनाव आ सकता है इसलिए आपको हमेशा ही पूर्व दिशा की ओर ही खाना चाहिए ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगार और इतना ही नहीं आपके माता पिता की सेहत भी अच्छी रहेगी।