भोलेनाथ
भगवान भोलनाथ की आस्था और भक्ती का भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है आज हम आपको विश्व की वो जगह के बारे में बता रहे है जहां भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है आपको बता दें ये जगह इटली के रोम में मौजूद है और यहां भगवान शिव खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला था और फिर यहां भगवान का धाम बना।
खुदाई में निकला था शिवलिंग
इस बात की पुष्टि की गई है कि कई साल पहले यहां खुदाई के दौरान जमीन से एक प्राचीन शिवलिंग निकला था लोगों की जब इसमे आस्ता बनी तो शहर को शिव नगरी के रुप में बसा दिया गया।
आज भी म्यूजियम में मौजूद है शिवलिंग
दिलचस्प बात ये है कि प्राचीन शिवलिंग आज भी इस शहर में म्यूजियम में मौजूद है देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते है वेटिकन सिटी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर आप इसे ऊपर से देखेंगे तो आपको शहर के बीच में भगवान शिव के मस्तक में मौजूद तीन रेखाए दिखाई देगी।
शहर का नाम भारतीय संस्कृति पर
इस शहर का नाम भारतीय संस्कृति पर है और वेटिकन का नाम संस्कृत भाषा के वाटिका से लिया गया है और वेटिकन सिटी में भारत के लिए काफी कनेक्टेड है।