दिंगबर जैन मंदिर
अगर आपको घूमने का शौक है तो आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपके एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे है जहां भक्तों के छोटे कपड़े पहनने पर रोक है पहले ये निमय मथुरा और फिर हरिद्वार के मंदिरों में भबी शुरु हुआ और अब एक और मंदिर इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
शिमला के दिंगबर जैन मंदिर में अब आप अमर्यादित कपडे नहीं पहन सकते है अगदर ऐसा करते हुए पाए जाते है तो आपको दर्शन करने से रोक दिया जाएगा यही नहीं मदिर प्रशासन से एंट्री गेट पर एक नोटिस चिपका दिया है जिसमें लिखा है कि अगर आप फटी हुई जींस. मिनी स्कर्ट हाफ पैंट बरमुंडा पहनकर मंदिर आते है तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है ऐसा आदेश कांगड़ा के मसरुर मंदिर को लेकर भी आया था जब भक्त को छोटे कपड़े में एंट्री पर रोक लगा दी गई मंदिर कमेटी ने अभद्र कपड़े पर रोक लगा दी।
पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए नियम
वहीं बात करें तो मंदिर के पुजारी की माने तो पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए नियम बना दिया गया है लोग मंदिर में कुछ भी पहनकर आ जाते है जिसको देखते हुए ये निमय तय किया गया बता दें कि मंदिर हाफ पैंट, बरमूडा मिनी स्कर्ट कटी फटी जींस नाइटसूट फ्रॉक जैसे कपडे पहनकर ना आए।
साउथ मंदिर में भी रोक
बता दें साउथ के मंदिर में भी ऐसा नियम है आप यहां लुंगी लपेटकर ही जा सकते है वहीं दिल्ली के स्वामा नारायण अक्षरधाम मंदिर में भी ड्रेस कोड बनाया गया है आप यहां छोड़े कपडे नहीं पहन सकते है