वास्तु टिप्स
वास्तु की माने तो कुछ ऐसे पौधे है जो बेहद ही शुभ माने जाते है और अगर आप वास्तु के नियम का पालन करते है तो आपको पौधे लगाने से कई तरह के फायदा मिलते है हम आपको एक ऐसा पूजनीय पौधे के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए बता दें हम आपको पलाश के पौधे के बारे में जानकारी दे रहे है इस पौधे में त्रिदेव का वास होता है और बेहद ही शुभ माना जाता है।
कहते है कि इस पौधे से आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते है और घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है हम आपको इसके चमत्कारी फायदे के बारे में जानकारी दे रहे है। ज्योतिष की माने तो तिजोरी में पलाश का फूल रखना बेहद शुभ होता है अगर आप चाहते है कि आपकी तिजोरी कभी खाली ना हो तो आप पलाश के फूल को लाल कपडे में लपेटकर तिजारी मे रख सकते है ऐसा करने से आपको अपने जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा।
वास्तु की माने तो पलाश के फूल को अपने घर में रखने से घर मे वास्तु दोष को आप दूर कर सकते है और घर से सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है। अगर कोई व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती या फिर महाशा का सामना कर रहा है तो शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में तेल काला तिल और पलाश के फूल को अर्पित करना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को मंगल ग्रह अशुभ प्रभाव हो रहा है तो आप बुधवार के दिन पलाश के पत्तों को इकठ्ठा करके चारों तरफ कुछ चावल फैलाएं और पानी में डाल दें फिर आप इसे घर में स्थापित कर दें।