हथेली की रेखाएं
हथेली की रेखाएं आपके भाग्य को बताती है आपकी तरक्की और आपकी लव लाइफ को भी बताती है हाथों में ऐसी कई रेखाए मौजूद होती है जो आपको कई तरह के संके देती है हम आपको आज लव लाइफ के बारे में बताने वाले है. ऐसा माना जाता है कि हाथों की लकीरें जितना लंबी होती है व्यक्ति उतना ही रोमांटिक रिलेशनसिप भी मजबूत होता है और उतना ही लंबा रिळेशन चलता है जिस व्यक्ति के हथेलियों की रेखाएं गहरी होती है उसका अपने पार्टनर के संग गहरा कनेक्शन होता है।
हाथों की लकीरों का आकार
वहीं बात करें तो जिन लोगों के हाथों की रेखाएं मुड़ी हुई होती है उनकी लव लाइफ में भरपूर खुशी होती है और हाथों के सीधे रेखाएं रिलेशनशिप मे इमोशन की कमी को दर्शाता है।
पार्टनर से मिलता है प्यार
वहीं बात करे तो जिन लोगो की हाथों में बुध रेखा, बुध पर्वत होता है और शनि पर्वत होता है अंगुलियों के मिलने वाले भाग तक होती है ऐसे लोग अपने पार्टनर से बेहद ही प्यार करते है।
कहां होती है रेखाएं
हाथों के ऊपरी और छोटी उंगली के पास लकीरों व्यक्ति की लव लाइफ के बारे में बताती है और प्यार के बरे भी बताती है रेखाए छोटी उंगली के कानों पर हार्ट लाइन के बीच कई टेढी मेढी होती है।