You will be redirected to an external website

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों वीकेंड पर घूमने के लिए दिल्ली के इन जंगलों को करें ट्रैवल !

फोटोग्राफी-के-शौकीन-लोगों-वीकेंड-पर-घूमने-के-लिए-दिल्ली-के-इन-जंगलों-को-करें-ट्रैवल

ट्रैवल लिस्ट

आपको बता दें कि दिल्ली में कई पार्क मौजूद है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्या आपने दिल्ली में कभी फॉरेस्ट यानी जंगल देखा है अगर नहीं तो इस वीकेंड पर आप दिल्ली के जंगल की सैर करने के लिए जा सकते हैं। बता दे कि लोग यहां पर अपने बच्चों और परिवार के साथ वीकेंड पर घूमने के लिए आते हैं अगर आप भी इस बार वीकेंड पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ किसी नई और अच्छी जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली के यह जंगल आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होने वाले हैं। इन जंगलों की खूबसूरती सेल्फी लवर्स को बहुत पसंद आने वाली है आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन जंगलों के बारे में विस्तार से - 


* संजय वन :

आपको बता दें कि वसंत कुंज और महरौली के पास में बसा हुआ यह जंगल लगभग 446 एकड़ में फैला हुआ है यहां पर आपको अलग-अलग तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां बैंगनी सनबर्ड, एशियन कोयल, ब्राह्मणी स्टार्लिंग, इंडियन सिल्वरबिल और ग्रे-ब्रेस्टेड प्रिनिया आदि कई पक्षी मौजूद है इन खूबसूरत पक्षियों को देखने के लिए आप अपने साथ दूरबीन जरूर लेकर जाए। 


* असोला-भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंचुरी :

बता दें कि यह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी दिल्ली फरीदाबाद और गुड़गांव अंतर राज्य सीमा पर मौजूद है यहां पर आपको ब्लैक फ्रेंकोलिन और ग्रे-हेडेड फिश ईगल जैसे 190 से भी ज्यादा दुर्लभ पक्षियों की प्रजाति देखने को मिलेगी यहां पर जाकर आप भारतीय तेंदुए और ब्लैकबक को भी करीब से देख सकते है। 


* जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट :

आपको बता दें कि इस बार जैकेट पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट भी जा सकते हैं यह जंगल लगभग 445 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। बता दें की जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट अपने जॉगिंग ट्रेल्स के लिए जाना जाता है। यहां पर आप जंगल मोर और मृग देखने को मिलेंगे। इस जंगल में पेड़ों के बीच नील गाय घूमती हुई नजर आती है। 


* दक्षिणी रिज वन :

घूमने के लिए दक्षिणी रिज वन भी बहुत अच्छी जगह है आपको बता दें कि यह जंगल लगभग 87 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। ये जंगल लंदन के हाइड पार्क से प्रेरित है। यहां पर आपको शीशम और महुआ के पेड़ों के ऊपर बैठे हुए खूबसूरत पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा। चारों और तितलियों की 80 से भी ज्यादा प्रजातियों के साथ इस शांतिपूर्ण जगह का आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का मजा ले सकते हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Health-Care-Tips: अगर-कम-उम्र-में-ही-हड्डियां-हो-रही-है-कमजोर-तो-राहत-के-लिए-अपनाएं-ये-तरीके Read Next

Health Care Tips: अगर कम उम्र में ही ...