कूनो नेशनल पार्क
अगर आप मध्यप्रदेश में घूमने का मन बना चुके है तो आप कुछ खास जगहों पर घूम सकते है हम आपको मध्यप्रदेश की कुछ खास जगह बता रहे है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है और आप यहां अपना पूरा दिन एंजॉय कर सकते है।
कुनो नेशनल पार्क
आपको याद होगा मध्यप्रदेश मे देश का सबसे कम रेटिंग वाले वन्यजीव उदयाम में से एक है और कुनो नेशलल पार्क मौजूद है जहां आप जानवरों को देखने का सोभाग्य पा सकते है और आप यहां की तरह की वनस्पति भी देश सकते है।
घुघुआ फॉसिल पार्क
बता दें ये पार्क भी बेहद ही खास है और डिंडोरी जिले में मौजूद है यहां आप नेशनल पार्क में कई तरह की वनस्पति देख सकते है साथ ही आप यहां कई पुराने समय के मौजूद फॉसिल देख सकते है।
केन घड़ियाल सेंचुरी
अगर आप यहां घूमने को गए है तो आप यहां केन घड़ियाल पार्क में भी मजे ले सकते है आप यहां पन्ना और छतरपुर में घूम सकते है और यहां आपको 1981 में घडियाल और मगरम्छ को देख सकते है जब इसे स्थापित किया गया।
पन्ना मंदिर
अगर आप मध्यप्रदेश मे है तो आप यहां मंदिर का दीदार कर सकते है जो बेहद ही खास है आप यहां प्राचीन मंदिर घूम सकते है साथ ही आप यहां कीई जुगल मंदिर, बलदेवजी मंदिर के दर्शन को जा सकते है।
बुरहानपुर
ताप्ती नदी के पास मौजूद ये जगह भी बेहद ही खास है और इतिहास मे भी जाना जाता है ये परफेक्ट डेस्टिनेसन है जहां आप घूम सकते है और आप यहां सुंदरता के दीवाने हो जाएगे.