पीएम मोदी
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायनों में खास है और इस यात्रा से माइग्रेंट याना प्रवासीय भारतीय भी काफी ज्यादा उत्साहित है और रोड पर मोदी जी की झलक आपको नजर आ जाएगी देश के साथ साथ पीएम मोदी की फैन फॉलोइंग विदेशी से भी देखी जाती है हम आज बात कर रहे है कि यूएस का एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जिसने मोदी जी की यात्रा से पहले अपने रेस्तरां में उनके नाम की थाली डाली है जिसे मोदी जी थाली का नाम दिया गया है अमेरिका न्यू जेर्सी में मौजूद है जिसे पीएम मोदी को सम्मान देने के ले कुल 8 व्यंजन शामिल है।
पीएम मोदी का अमेरिकी प्रसिद्धी
पीएम मोदी को लेकर प्रवासी भारतीयों की दीवागनी काफी खास है और न्यू जेर्सी के एक रेस्तरा ने पीएम मोदी के दौरे से पहले उनके नाम पर एक खास थाली बनाई है यहीं नहीं रेस्तरां ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की लोकप्रियता को भी देखने के बाद एक और थाली लाने का निर्णय लिया।
थाली में दिखेंगे भारत के रंग
अमेरिका में रह रहे भारतीय उनकी यात्रा को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे और इस बीच रेस्तरां ने जब से मोदी जी की थाली रखी है तभी से इसकी लोकप्रियता बढ़ गई है और काफी चर्चा भी है
मोदी की थाली की खासियत
थाली को तैयार करने वाले शेफ इसे खासी खास बना रहे है और पीएम का अमेरिका टूर भारत और अमेरिकियों में एक अलग पहचान रखता है और ऐसे लोगं के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता की काफी चर्चा है