कंगना रनौत
कंगना रनौत की खूबसूरती की काफी तारीफ होती है कंगना रनौत का लुक और खूबसूरत अदांज को बेहद पसंद किया जाता है कंगना रनौत की तरह अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहते है और आप कंगना की तरह काफी हॉट और गुलाबी गाल चाहती है तो आपको कुछ चेहरे पर प्राकृतिक रुप से चमक मिल सकती है हम आपको ऐसा प्राकृतिक पैक बता रहे जिसकी मदद से आप भी कंगना रनौत की तरह की खूबसूरत नजर आ सकती है।
सामग्री
खूबसूरत नजर आएँगी।
1 चम्मच चंदन पाउडर
2 चम्मच गुलाबजल
एक चौथाई चम्मच बेसन
ऐसें करें इस्तेमाल
सभी को मिलाकर आप इनका पेस्ट बना लें फिर चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगा लें.
फिर आप इसे ताजे पानी से चेहरे को साफ कर ले और मॉश्चराइजर से मसाज करें।
अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप लैप को तैयार करने से पहले एक चौथाई चम्मच शहद भी मिला लें ऐसा करने से त्वचा का रुखापन दूर होगा।
फेस पैक जब सूख जाए तो आप उसे उतारते वक्त पहले हल्का गिला करें और फिर रगड़े ऐसा करने से आपको नेचुरल निखार मिलेगा.