वास्तु टिप्स
आपके घर का किचन आपके घर का और आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और किचन को पवित्र जगह मानी गई है आज हम आपको किचन से जुडे वास्तु के बारे में जानकारी देंगे अगर आप किचन से जुडी कुछ गलतियां करती है तो आपको इसका परिणाम भुगतना होगा आइए हम आपको कुछ वास्तु टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे है।
रसोई घर की दिशा
अगर बात करे तो आपकी रसोई हमेशा ही आग्नेय कोण में होना चाहिए ऐसा होना बेहद शुभ माना जाता है अगर फ आग्नेय कोण में रसोई बनाते है तो आपके लिए बेहद शुभ साबित होगी कहते है कि अगर इस दिशा में रसोई नहीं है तो महिलाओं की तबियत पर इसका असर होता है और धन की हानि होती है साथ ही अगर ईशान कोण में आपको सिंदूरी गणेशजी का चित्र लगाना चाहिए जो बेहद ही शुभ माना गया है।
किसन में सामान रखने की सही दिशा
चूल्हा आग्नेय कोण में हो
प्लेयफॉर्म पूर्व की और हो, साथ ही दक्षिण को घेरता हो
उत्तर की ओर वॉश बेसिन हो
खाना पकाते हुए मुख पूर्व दिशा मे हो
भूलकर भी खाना बनाने वाले का मुंह उत्तर और दक्षिण में ना हो
उत्तर पूर्व दिशा में पीने का पानी हो
पानी और आग पास ना हो
गैस दक्षिण पूर्व दिशा में हो
भोजन हमेशा ही आप उत्तर पूर्व की ओर हो
डाइनिंग टबल दक्षिण पूर्व में हो
फ्रीज की दिशा उत्तर और पश्चिम मे हो
ऐसा हो रसोई घर
रसोई घऱ की बात करे तो जिसका फर्श और दीवारें लाल रंग या फिर पीली नारंगी या गेरुए हे तो नीले या फिर आसमानी से परहेज करें पूर्व मे खिडकी हो पूजा का स्थान रसोई में ना हो साथ ही रसोई घर के पास बाथरुम ना हो टूटे फूटे बर्तन या अटाला और झाडू जैसी चीजें किचन से दूर रहे।