ऋषिकेश
गर्मियों में अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए ऋषिकेश खास जगह है जहां आप घूम सकते है साथ ही अगर आफ रिवर राफ्टिंग का मजा लेना चाहते है तो आप गर्मियों में रिवर राफ्टिंग भी कर सकते है हम आपको गर्मी के बीच ट्रिप पर जाने के लिए कुछ खास जगह के बारे में बता रहे है।
ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग
ब्रह्मापुरी राफ्टिंग पॉइंट से शुरु करते हुए निम बीच तक आप राफ्टिंग का मजा ले सकते है राफ्टिंग के बीच दूरी 8 से 10 किलोमीटर है और आप यहां डेढ घंटा में राफ्टिंग का मजा ले सकते है आपको यहां राफ्टिंग का अलग ही अनुभव मिलेगा साथ ही आप यहां जमकर एडवेंचर कर सकते है।
मरीन ड्राइव से शिवपुरी राफ्टिंग
मरीन ड्राइव से शिवपुरी तक रिवर राफ्टिंग करना चाहते है तो आपके पास बढ़िया ऑप्शन है आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते है साथ ही आप ऋषिकेश से रिवर राफ्टिंग एक मजेदार और रामांचित अनुभव ले सकते है मरीन ड्राइव स शिवपुरी तक राफ्टिंग आपके लिए बेहद खास है साथ ही आप प्रकृति के बीच खूबसूरत नजारें भी देख सकते है।
कौडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग
अगर आप कौडियाला से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करना चाहते है तो आप कई खास डेस्टिनेशन पर राफ्टिंग का मजा ले सकते है आप पूरी राफ्टिंगं 36 किमी की है और आप कौडियाला से ऋषिकेश तक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते है आपको एडवेंचर का भरपूर आनंद मिलता है।
मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग
रिवर राफ्टिंग के लिए आप मरीन ड्राइव से ऋषिकेश के लिए राफ्टिंग कर सकते है ये रुट सबसे अच्छा राफ्टिंग में से एक है इसमें 12 से अधिक बड़े और छोटे रैपिड्स होते है साथ ही गंगा नदी की ऊंची नीची लहरों के साथ आप राफ्टिंग का मजा ले सकते है इस राफ्टिग खंड की दूरी लगभग 26 किमी है और करीबन 3 से 4 घंटे लगते है।