हेयर जेल
अक्सर महिलाएं बालों में हेयर जेल का इस्तेमाल करती है अगर आप हेयर जेल का इस्तेमाल हर रोज कर रहे हैं तो आपको कहीं तरह के नुकसान होते हैं और आपके बालों को खराब कर सकता है।
नेचुरल वॉल्यूम
अगर आप तो बालों में हेयर जेल का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके बालों में बाल घुंघराले होने से रुकते हैं।
कर्ल शेप में बाल
हेयर जेल के अधिक इस्तेमाल से बाल कर्ल शेप में ही रहते हैं और बालों को पर्याप्त नमी मिलती है।
लम्बे वक्त तक हेयर स्टाइल बरकरार
अगर आप अच्छी क्वालिटी का हेयर जेल इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके बालों को खराब होने नहीं देता आपका हेयर स्टाइल वैसे ही बना रहेगा।
साइड इफेक्ट्स
बाल रूखे हो जाते हैं
अगर आप बालों में हेयर जेल का इस्तेमाल कर रहे है तो आप रोज ये गलती ना करे क्योंकि आपके बाल रुखे हो सकते है।
तेजी से झड़ने हैं बाल
हेयर जेल का अधिक इस्तेमाल से आपके बाल टूटने लगते हैं और बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे तो आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं।