सावन के उपाय
सावन का महीना भोलनाथ की अराधना का महीना है अगर आप सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते है तो आप भगवान को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र का खास महत्व माना गया है हम आपको आज पवित्र उपाय बता रहे है जो आप बेलपत्र से कर सकते है।
क्या है उपाय
बेलपत्र की 3 पत्तियों के 1 पत्ते में है बडी ताकत होती है ऐसी माना जाता है कि इस पवित्र पत्ते में बहुत शक्ति होती है और भगवान शिव को पूरी श्रद्धा के साथ बेलपत्र अर्पित किया जाए तो आपको जीवन में खुशहाली आती है औ शांति बनी रहती है। अगर आप अपनी उम्र के बरापर बेलपत्र और थोड़ा कच्चा दूध ले और एक एक बेलपत्र को दूध में डुबोकर ऊं नम शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढाएं इस अनुष्ठान को कम से कम आपको 7 सोमवार करना चाहिए प्रत्येक बेलपत्र को चिकने भाग से शिवलिंग पर चढाए ऐसा माना जाता है कि संतान प्राप्ति होती है।
सावन सोमवर के दिन शिवलिंग जा जलाभिषेक करें औ पांच बेलपत्र चढाए बेलपत्र चढाते समय शिवलिंग का दूध र शहद से अभिषेक करे और ऊं नम शिवाय का जाप करें ऐसा आपको कम से कम 11 सोमवार करना चाहिए आपकी मनोकामना पूरी होगी।
सावन के सोममवर से आप इसे पांच सोमवार तक उपाय करे और ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढाएं साथ ही शीघ्र विवाह की संभावना बढ़ाने के लिए देवी पार्वती की पूजा करें। अगर आप आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है तो आप 5 सोमवार को उपाय करे और शिवलिंग पर बेलपत्र चढाए और बेलपत्रों को अपने पर्स में या आप पैसे रखते है वहां रखे आपका वित्तीय संकट दूर होगा।