च्युइंग गम की दीवार
वैसे तो दुनिया में घूमने के लिए बहुत सी जगह है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है लेकिन अगर आप दुनिया की एक ऐसी जगह घूमना चाहते है जो बेहद अजीब है तो हम आपको एक अलग जगह के बारे में बता रहे है हम आपको विश्व की सबसो लंबी दीवार बता रहे है जो चीन में है और इस दीवार की खास बात ये है कि इस दीवार को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। बता दें हम जिस दीवार की बात कर रहे है ये दीवार अमेरिका के सिएटल में है और बेहद फेसम है आपको यहां दीवार पर च्युइंग गम नजर आएगी इसे च्युइंग गम की दीवार कहत है और आप इसे देखने के बाद हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस दीवारपर इतनी च्युइंग गम है कि आपको हैरानी होगी और इसे इसलिए बेहद पसंद किया जाता है .
बात दे कि पूरी दुनिया में इस जगह को टूरिस्ट डेस्टिनेशन कहा जाता है और अगर आप यहां आए तो यहां दीवार का आकर्षण आपको पसंद आएगा और आप सिएटल की दीवार का नजारा देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे दीवार पर हर तरफ आपको च्युइंग गम नजर आएगी
कैसे हुई इसकी शुरुआत
अगर इसकी शुरुआत की बात करे तो सकी शुरुआत इतिहास में 1991 में हुई थी और सिएट की गम मॉल के बारे मे कोई प्लान नहीं था एक दीवार जिस पर लोगों ने गम लगाना शूरु कर दिया और फिर ये धीरे धीरे फैलती चली गई और अब ये दीवार पूरी दुनिया में फेसम है