फेशियल शेविंग
अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं के चेहरे पर बाल नजर आने लगते है और वो उनके लुक को खराब कर देते है एसे में कई बार महिलाएं फेस के बाल हटाने के लिए शेव का सहारा लेती है लेकिन क्या महिलाओं को पुरुषों की तरह ही सेव करनी चाहिए क्या ये महिलाओ के लिए ठीक है आइए इसका जवाब जानते है।
महिलाएं चेहरे से हेयर गायब करने के लिए कई बार रेजर का उपोयग करती है इसके इस्तेमाल से आप ना सिर्फ फेशियल हेयर बल्कि एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन भी निकल जाती है और आपकी स्कीन क्लीन दिखाई देगी। आपको पार्लर जाने की जरुरत नही है आप घऱ पर रहकर भी हेयर बाल को रिमूव कर सकती है। फेशियल शेविंग करने मे कोई दर्द महसूस नहीं होता है और वैक्सिंग से आपको कम ही दर्द होगा।
अगर आप पुरुषों की तरह फेस पर बार बार शेव कर रही है तो आपके फेस पर बालों की ग्रोथ हो सकती है और बाल पहले से ज्याद हार्ड आ सकते है। फेशियल सेविंग के बाद स्किन पर कई बार दाने हो जाते है और लाल दाने उभर आते है और कई दिनो तक बने रहते है. फेशियल शेविंग करने से आपके चहरे पर चोट भी लग सकती है और आपकी स्किन डेमैज हो सकती है।