चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी
होली खेलने से पहले आप चेहरे का ख्याल रखते है और आप होली खेलने से पहले स्कीन पर की तरह की चीजों की इस्तेमाल करते है कई बार होली के रंग से चेहरे पे दाने और कई इंफेक्शन हो जाते है लेकिन आप कई बार रंग हटाने के लिए कई तरह के उपाय करते है लेकिन क्या कभी आपने मुल्तानी मिट्टी के बारे में सुना है कई बार लोग करते है कि आप रंग को उतारने के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाना ठीक है।
क्या सीधे लगानी चाहिए मिट्टी
अगर आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहते है तो आप जान लें की चेहरे पर सीधे मुल्तानी मिट्टी लगाना ठीक नहीं है आप अगर सीधे ही मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगा रहे तो इससे पहले आपको चेहरे पर मॉश्चराइज क्रीम लगानी चाहिए और इसके बाद आप मिट्टी लगा लें सीदे मुंह पर साबुन लगाना से भी बचना चाहिए
क्या हैं मड पैक के फायदे?
मड पैक को किसी भी तरह से वो स्किन के जुड़ी समस्या को दूर करता है. ये पेट के लिए भी काफी फायदेमंद है और गर्मी लगने पर आप इसे शरीर पर भी लगा सकते है ठंडक मिलती है स्किन पर होने वाले रैशेज को दूर करता है. पूरे शरीर पर मड पैक लागाया जा सकता है और काफी किफायती है.