You will be redirected to an external website

Sindoor Ke Totke : सिंदूर के टोटके पति-पत्नी भर सकते है जीवन में कई रंग, ये करें काम

Sindoor-Ke-Totke-सिंदूर-के-टोटके-पति-पत्नी-भर-सकते-है-जीवन-में-कई-रंग-ये-करें-काम

वास्तु टिप्स

हिंदू धर्म में सिंदूर बेहद पवित्र माना जाता है सिंदुर का प्रयोग पूजा-पाठ और ज्योतिष उपाय में किया जाता है हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए अपनी मांग में सिंदूर भरती है और भगवान की पूजा में भी सिंदुर का उपयोग होता है। माना जाता है कि पूजा पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल भगवान को प्रसन्न करता है और वास्तु के माने तो सिंदूर का इस्तेमाल कई परेशानियों का हल है खासतौर पर आर्थिक तंगी से जुड़ी परेशानी को आप दूर कर सकते है देवी लक्ष्मी को सिंदूर प्रिय है इसलिए अगर लक्ष्मी जी की पूजा करने के दौरान पान के पत्ते में फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपलके पेड़ के नीचे ऱख दे तो धन वैभव बढ़ता है।

वैवाहिक जीवन में परेशानी को आप दूर कर सकते है साथ ही मां गौरी को सिंदूर अर्पित करे ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख आता है और क्लेश दूर होता है और पति-पत्नी में प्यार बढता है सिंदूर का इस्तेमाल सूर्य और मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है अगर कुंडली में सूर्य और मंगल का महादशा और अंतर्दशा है तो आप सिंदूर को बहते जल में प्रवाहित कर सकते है ऐसा करने से ग्रह शांत होता है।

घर में आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को चढा दे 5 मंगलवार और शनिवार रोजाना ऐसा करे और आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा घर में खुशहाली बनी रहेगी। वास्तु की माने तो नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए इसे इस्तेमाल करे और घर के मुख्य द्वार पर सिंदरू में तेल मिलाकर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और ऐसा लगातार 40 दिन करने से वास्तु दोष दूर होता है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Weird-Restaurant-Around-The-World-कही-टॉयलेट-सीट-पर-खाना तो-कही-जेल-में-कैदी-की-तरह-खाना
Read Next

Weird Restaurant Around The World: कही टॉयलेट ...