हेल्दी स्किन
खूबसूरत दिखने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते अगर आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो आप अखरोट का फेस पैक लगा सकते वैसे अखरोट बेहद सुपरफूड है जो सेहत के लिए हेल्दी है अखरोट स्किन पर कई तरह से फायदेमंद है।
स्किन पर कैसे लगाएं
अगर आप स्किन पर अखरोट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद है। अखरोट को पहले आप भी पीसे फिर गुलाब जल और ग्रीस्लीन का इस्तेमाल करें और इन को पीसकर पेस्ट बनाने फिर आप अपनी स्किन पर से लगाए।
अखरोट के छिलके से स्क्रब
त्वचा पर अगर आप डेड स्किन सेल्स दूर करना चाहते हैं. तो आप अखरोट का छिलका उपयोग करें। अखरोट के छिलकों का पाउडर बनाने सीरियस में शहद मिक्स करें और कच्चा दूध मिला आपको इस स्क्रब से नेचुरल निखार मिलेगा।