रेलवे स्टेशन
वैसे तो भारत में रेल नेटवर्क सबसे बडा है और आपको हर शहर में एक दो नहीं बल्कि कई रेलवे प्लेफॉर्म मिल जाएंगे लेकिन एक शहर ऐसा भी है जहां केवल एक फ्लेटफॉर्म है और यहां से हजारों लोग सफर करते है बता दें दूसरा रेलवे स्टेशन नहीं होने के चलते ऐसा है और आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि ये स्टेशन यहां का आखिरी रेलवे स्टेशन भी है और इसके आगे रेलवे खत्म हो जाती है।
किस राज्य मे है इकलौता स्टेशन
बतादें भारत के मिजोरम में एक ऐसा राज्य है जहां आपको केवल एक ही रेलवे स्टेशन मिलेगा और आपको यहां काफी भीड़ भी मिलेगी इसका नाम बइराबी रेलवे स्टेशन है और इसके आगे कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है ये आखिरी रेलवे स्टेशन है।
बइराबी रेलवे स्टेशन एक नॉर्मल तरीके से बना है जिस पर आधुनिक सुविधाओं की भी कमी है इस रेलवे स्टेशन का कोड बीएचआरबी है और ये तीन फ्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन है पहले ये केवल एक छोटा रेलवे स्टेशन था लेकिन इसे बदलकर इसमें कई सुविधा बनाई गई है।