डेक्कन क्वीन ट्रेन
वैसे तो आप ने भारत की ट्रेनों में सफर किया होगा और इस वक्त भारत की कई आलीशान ट्रेनों की चर्चा है हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है जो बेहद पसंद की जा रही हैं लेकिन आज हम आपको भारत की कैसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जिसके विदेशी दीवाने है। विदेशी जमीनों पर कांच की छत आकर्षक कुर्सिया देखते हैं यह ट्रेन बेहद खास हैं और बेहद खूबसूरत भी है इस ट्रेन में हर तरह की सुविधा है जो टूरिस्ट को बेहद पसंद आती है।
महाराष्ट्र के पुणे में चलने वाली डेक्कन क्वीन ट्रेन बेहद खास है इसकी कांच की छत और घूमने वाली कुर्सियां सैलानियों को दीवाना बनाती है आइए हम आपको ट्रेन की रोचक बातें बताते हैं।
ट्रेन की डिटेल्स
ट्रेन का नाम डेक्कन क्वीन है जिसे ढक्कन की रानी भी पुकारा जाता है ट्रेन मुंबई से पुणे के बीच चलती है और सुबह 5:00 बजे यह चलती है यह पुणे रात तक पहुंचते हैं एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगता है ट्रेन में आपको कांच की छत और खिड़कियों की फैसिलिटी समेत कई अन्य सुविधा मिलती है।
ट्रेन की कुर्सियां काफी घुमावदार है इस ट्रेन में स्पेस भी बेहद है जिसकी खूबी है एक लग्जरी ट्रेन से कम नहीं जिसमें सफर करना सबसे रोमांचित है इसमें 1 सीट का किराया 1105 है।
क्या है ट्रेन का इतिहास
डेक्कन क्वीन ट्रेन का इतिहास पुराना है साल 1930 में 1 जून को इसकी शुरुआत की गई थी ऐसा कहा जाता है कि ट्रैक्टर इन भारत के पहले सुपर फास्ट ट्रेन में कहा जाता है कि भारत की पहली लग्जरी ट्रेन थी मुंबई से पुणे के बीच व्यापार और अन्य चीजों को बढ़ावा देते हैं।