summer beauty tips
Summer skin care: गर्मी में बिगड़ी हुई रंगत को सुधारने में बेस्ट हैं ये डी टैन फेस पैक
गर्मी में स्किन से जुड़ी एक अहम समस्या है, जिससे ज्यादातर लोगों को फेस करना ही पड़ता है. ये समस्या है, टैनिंग की, टैनिंग के कारण स्किन का नेचुरल ग्लो छिप जाता है. वैसे मार्केट में मिलने वाली सनस्क्रीन को पूरे साल स्किन पर लगाना बेस्ट रहता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर स्किन से टैनिंग को दूर करके फिर से ग्लोइंग बनाया जा सकता है. हम आपको कुछ ऐसे डी टैन पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्मी में बिगड़ी हुई रंगत को फिर से ठीक कर सकते हैं.
दूध और खीरा
खीरे के हाइड्रेटिंग गुण स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ उसे हेल्दी भी रखते हैं. वहीं दूध चेहरे का ग्लो बढ़ाता हैं. दोनों इंग्रेडिएंट्स को स्किन केयर में बेस्ट माना जाता है. इनका पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 5 से 6 चम्मच दूध लें और इसमें कद्दूकस किए हुए खीरे का रस दो चम्मच मिलाएं. इस पैक को आपको 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखना है और फिर सादे पानी से धो लेना है. धोने से पहले हल्के हाथों से इसकी मसाज जरूर करें और करीब 2 से 3 मिनट ही करें.
दही और शहद
इन दोनों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से रिपेयर करके उसकी रंगत को सुधारने का काम करते हैं. जहां दही स्किन को ग्लोइंग बनाता है, वहीं शहद से उसे सॉफ्ट और हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है. इन दोनों इंग्रेडिएंट्स का पैक बनाने के लिए आपको एक कटोरी में तीन चम्मच दही लेना और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इस पैक से आपकी स्किन फ्रेश भी महसूस करेगी.
एलोवेरा और नींबू
गर्मी के सीजन में भर निकलने से चेहरे पर धूप का बहुत ही कड़ा असर दीखता है. जिससे आपका चेहरा डल पर जाता है, ऐसे में आप एलोवेरा और नींबू का असरदार फेस पैक लगा सकते है इस फेस पैक बनाने के लिए एलोवेरा जेल में नींबू की कुछ बूंदे डालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.