You will be redirected to an external website

Supari Ke Upay: साबुत सुपारी है बेहद पवित्र, बस ये उपाय कर देंगे आपकी समस्या का समाधान

Supari-Ke-Upay-साबुत-सुपारी-है-बेहद-पवित्र-बस-ये-उपाय-कर-देंगे-आपकी-समस्या-का-समाधान

साबुत सुपारी

पूजा-पाठ में सुपारी का बड़ा महत्व माना गया है और इसे पूजनीय माना जाता है पूजा में साबुत सुपारी का उपयोग होता है और अगर आप सुपारी को पूजा में इस्तेमाल करते है तो इसे गौर गणेश का रुप माना जाता है सुपारी का उपयोग हर धार्मिक काम में होता है लेकिन सुपारी के कुछ अचूक उपाय भी है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।

आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय


अगर आप आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते है तो आप सुपारी का इस्तेमाल करे आप गणश जी की पूजा के बाद एक लाल कपड़े में सुपारी लपेटकर तिजोरी या फिर धन के स्थान पर ऱख दे ऐसा करने से आपको आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही अगर घर के किसी सदस्य पर नजर लग गई है तो आप सुपारी को 7 बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें आपकी समस्या दूर होगी।

रुके हुए काम बनाने के लिए करें ये काम
अगर आपको कोई लंबे समय से काम रुका हुआ है तो आप इसके लिए अपने पर्स मे एक सुपाही और दो लौंग रख दें जम काम के लिए जाए तो लौंग को मुहं में ऱख ले और सुपारी को किसी मंदिर में चढा दे इस उपाय को करने से रुका हुआ काम बनने लगेगा साथ ही अगर सुपारी को चांदी की डिबिया में अभीर लगाकर किसी भी पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रख दे तो आपको लि मंगल होगा।

बनेंगे शादी के योग
वहीं बात करें तो हल्दी, कुमकुम और चावल लगाकर सुपारी पर मौली लपेटे और इसे गुरुवार को विष्णु लक्ष्मी मंदिर में छुपाकर आ जाए ऐसा करने से अविवाहित कन्या की सादी का योग जल्दी बनता है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

सफर-करने-से-पहले-जानें-भारतीय-रेलवे-के-नियम Read Next

सफर करने से पहले जानें भा...