पोर्तोफीनो
हम आपको इटली के एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जिसकी कहानी बेहद रोचक है क्योकि ये गाव काफी खास और अनूठा है यहां आपको रंग बिरंगी गाव का नजारा दिखेगा जो देखने मे बेहद ही खूबसूरत है इसको देखने के बाद आपकी आंखे थम जाएगी.
क्योकि ये जगह बेहद खूबसूरत है और इसे पोर्तोफीनो कहा जाता है लेकिन आज ये काफी अच्छा पर्यटन स्थल है जिसे बेहद पसंद किया जाता है आपको यहां म्यूजियम देखने को मिल जाएगे और आपको यहां जाने के लिए काफी खर्च करना होगा क्योकि यहां घूमने के नाम पर ही पैसा वसूला जाता है जो यहां का नियम है ऐसे में आपको यहां जाना मतलब जुर्माना देना जैसा है.
बता दें ये जगह काफी खास है क्योकि यहां पर्यटक खींचे चले आते है और अगर आप यहां खूबसूरत नजारे देखना चाहते है तो आफकोयहां पैसा देना होगा लेकिन आप यहां की खूबसूरती को कैमरें में कैद नहीं कर सकते है अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे 25 हजार का जुर्माना भरना होता है. ये जगह पहाडियों से घिरी है और बेहद खास है अगर आप यहां घूमने का मन बना चुके है तो आप जरुर जाए लेकिन यहां के सुंदर आकर्षण को आप अपने साथ नहीं ला सकते है