माउंट क्लाइम्बिंग
अगर आपको माउंटेन घूमना बेहद ही पसंद है तो हम आपको कुछ खास जगह बता रहे है जहां आप माउंटेन में घूमने का मजा ले सकते है हम आपको बेहद खास जगह बता रहे है जहां आप घूम सकते है
उत्तराखंड
अगर आ उत्तराखंड घूमने निकले है तो आप गढवाल और कुमाऊ में घूमने का प्लान बना सकते है और आप यहां नंदादेवी, त्रिशुल और पहाडियो के एक्सप्लोर कर सकते है साथ ही आप यहां पर्वतारोहण का मजा ले सकते है और आप यहां घूमने के साथ ही यहां की प्रकृतिक नजारे भी बेहद करीब से देख सकते है।
हिमाचल
अगर आप हिमाचल में मौजूद है तो यहां भी आपको एडवेंचर की कई जगह मिलती है आप यहां चोर और फैली हरियाली में घूम सकते है साथ ही आप यहां नदियों की खूबसूरती को निहार सकते है आप परबत, सफेल पाल, समेत कई पहाडी पर क्लाइबिंग कर सकते है।
सिक्किम
अगर आप इंडिया घूमने निकले है तो आप ट्रैकिंग के लिए सिक्किम जा सकते है और आप माउंट तेनचेनखांग, माउंट जोपुनो, और आप यहां कई खास पहाडियो पर ट्रैकिंग कर सकते है और आपको एक खास अनुभव मिलेगा।