नेलोंग घाटी
उत्तराखंड घूमने के लिहाज से बेहद ही खास है और अगर आप उत्तराखंड घूमने के लिए गए है तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगह बता रहे है जो बेहद ही खूबसूरत है ज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी घाटी के बारे में बता रहे है जिसके बारे में जाननके बाद आपको हैरानी होगी बता दें उत्तराखंड में एक खास जगह है जिसे नेलांग घाटी कहते है जो बेहद ही खूबसूरत है कोई इसे उत्तराखंड का लद्दाख कहता है तो कोई इसे पहाड़ का रेगिस्तान भी कहता है।
1965 में भारत चीन युद्ध के बाद इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया गया और 2015 में पर्यटन के लिए इसे फिर से खोल गया और ये जगह पर्यटकों को बेहद ही पंसद आती है चीन से सटा होने के कारण यहां चट्टीनी इलाका बिल्कुल आफको लद्दाख और तिब्बत जैसा अनुभव देगा और आपको यहां ऊंची ऊंची चोटिया देखने को मिलेगी।
नेलांग घाटी
नेलांग गाटी की बात करें तो ये बेहद ही खास है और नेलांग नाम के गांव के पास बसी है ये घाटी गंगोत्री नेशनल पार्क का हिस्सा है साथ ही चारों ओर से ये जगह पहाडियों से घिरी है और हिमाल क दीदार आप कर सकते है गंगा भागीरथी से संगम स्थल भैरव गाट तक मिलती है और नेलांग नाम की ये जगह पर्यटन के लिहाज से बेहद ही खास माना जाती है यहां पर्यटक रात को हीं रुक सकते है और यहां विदेसी पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं है यहां एक दिन मे सिर्फ 6 गाडिया ही जा सकती है।
क्यों कहते है नेलांग
नीली नदियों की वजह से इसे घाटी को नेलांग कहा जाता है और यहां के लोग नेलांग गांव में पोडिया जाति के लोग रहते है जो आज भी विकास से कोसो दूर है।
नेलांग घाटी जाने का खर्च
अगर आप यहां जाना चाहते है तो ये सड़क के रास्ते बेहद ही खतरनाक है और आप यहां जाने की सोच रहे है तो आपको अपने साथ एक अच्छ ड्राइवर को रखना होगा आप 8 सीटर कार का सयन करें और आप यहां भैरों घाटी से नेलांग जाएंगे यहा आपको ट्रिप 4000 रुपये पड़ेगा जिसमें खाना-पीना भी शामिल है आपको बता दें यहां कोई शेयरिंग टैक्सी नहीं मिलती है और आप यहां टू व्हीलर से नहीं जा सकते है. इसकी परमिशन नहीं है।