You will be redirected to an external website

TRAVEL TIPS: दिल्ली-NCR में मौजूद है मिनी हरिद्वार, आप भी बना लें ट्रिप का प्लान

TRAVEL-TIPS-दिल्ली-NCR-में-मौजूद-है-मिनी-हरिद्वार-आप-भी-बना-लें-ट्रिप-का-प्लान

छोटा हरिद्वार

अगर आप गर्मी की समस्या जूझ रहे है तो कुछ ठंडी जगह पर वक्त बिताना चाहते है तो हम आपको आज दिल्ली के पास भी हरिद्वार जा सकते है जीं हा आपने हरिद्वार का नाम सुना होगा हरिद्वार उत्तराखंड में मौजूद है लेकिन हम आपको दिल्ली में भी एक हरिद्वार के बारे में बता रहे है क्योंकि दिल्ली एनसीआर में भी एक छोटा हरिद्वार है जहां आप जा सकते है 

अगर आप सोच रहे है घर से कहां निकला जाए तो आप पॉकेट और समय पर असर ना हो तो आप दिल्ली एनसीआर में मौजूद मिना हरिद्वार जा सकते है आप यहां बच्चों के साथ वक्त बिता सकते है दिल्ली से मेरठ जाते समय मुरादनगर नाम का एक कस्बा है जहां गंगानहर बहती है जो सीधा हरिद्वार आती है यहां आप गंगा में डुबकी लगा सकते है।

गंगा के बीच शिव की प्रतिमा


नगर गंगा नगर में पक्के घीट भी है इन्ही की वजह से इसे छोटा  हरिद्वार कहा जाता है यहां जाकर आप एकदम हरिद्वार जैसा फील करेंगे यहीं नहीं आपको यहां हरिद्वार की तरह की गंगा के बीच शिव की प्रमिमा नजर आएगी घाट पर बने मंदिर और गूंजते हर हर गंगे के नजारे भी आपको नजर आएंगे।

छोटा हरिद्वार
छोटा हरिद्वार में आप अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते है बोटिंग का आनंद ले सकते है साथ ही आप टूरिस्ट प्लेस पर घूमने का मजा भी उठा सकते है आप यहां वीकेंड पर खूब मस्ती कर सकते है और आप यहां धार्मिक अनुष्ठान भी कर सकते है।

गंगा में डुबकी का इंतजाम
अगर आप गंगा में डुबकी लगाना चाहते है तो आपके लिए यहां लोहे के पाइपों की बैरिकैंडिग की गई है गंगा नगर होने की वजह से यहां गंगा 12 फीट से भी अधिक गहरी है अगर आप गंगा मे स्नान करना चाहते है तो आप यहां जा सकते है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-यह-है-दुनिया-का-सबसे-छोटा-एयरपोर्ट-10-लोगों-से-पूरा-भर-जाता-है-ये-एयरपोर्ट
Read Next

Travel Tips: यह है दुनिया का सबसे...