टेकोजी मंदिर
विश्व भर में घूमने के लिए देवी देवताओं के खास मंदिर है जो काफी रोचक है आज हम आपको एक ऐसा मंदिर बात रहे है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी इस मंदिर का नाम है डिवोर्स टेम्पल यानी की तलाक मंदिर जीं हा सुनने में आपको हैरानी होगी लेकिन ये मंदिर कहां है और क्यों इसका नाम ऐसा है हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है
जापान में है मंदिर
बता दें ये मंदिर जापान में मौजूद है जिसे करीबन 600 साल पहले बनाया गया था यहा घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाएं आती है ये दिर जापान के कामकुरा शहर में है और टेकोजी मंदिर के नाम से भी इसे जाना जाता है ये एक एतिहासिक बौद्ध टेम्पल है जब महिलाओं के पास अपने हक के कोई अधिकार नहीं हुआ करते थे तब जापान काई प्रावदान नहीं था।
पतियों को छोड़कर यहां मिलती थी शरण
बता दें कि जापान में महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर जाती थी और उन्हे इस मंदिर मे शरण मिलती थी महिलाएं पतियों से नाखुश होकर यहां आकर ठहरने लग गई तब धीरे धीरे मंदिर भी सुरक्षित ठिकाने के रुप में देखा जाने लगा महिलाओं के लिए संस्ता के रुप में लोकप्रिय हुआ ये मंदिर आज भी उतना ही प्रसिद्ध है।