You will be redirected to an external website

TRAVEL TIPS: दुनिया की कुछ ऐसी जगह जहां आज भी मोबाइल फोन पर लगा है बैन

TRAVEL-TIPS-दुनिया-की-कुछ-ऐसी-जगह-जहां-आज-भी-मोबाइल-फोन-पर-लगा-है-बैन

अक्षरधाम मंदिर

आज के दौर में बिना मोबाइल फोन आपको कुछ नहीं हो सकता है हर काम मोबाइल से होता हौ और इंसान मोबाइल के बिना अधूरा ही महसूस करता है लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसी जगह भी है जहां मोबाइल ले जाना बैन है हम आपको इन जगहों के बारे में बता रहे है।

सिस्टन चैपलस इटली
एक पवित्र पूजा स्थल होने के चलते आप यहां मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते है ये जगह इटली मे मौजूद है और प्रसिद्ध सिस्टिन चैपल के अंदर आप नहीं जा सकते है अगर आपके पास फोन है आपको यहां कई अद्भूत कलाकृतियां देखने को मिलेगी।

भारत के तमिलनाडु मंदिर
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के अपने मंदिरों के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी है दिसंबर 2022 में तमिलनाडु सरकार ने मंदिरों की शुद्दता और पवित्रता बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया यहां मदिर में मोबाइल के उपयोग पर बैन है  मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर, गुरुव्यूर श्रीकृष्ण मंदिर और श्री वेंकटेश्वर मंदिर के अंदर न नहीं ले जा सकते है।

अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली


दिल्ली में मौजूद अक्षरधाम मंदिर एक पवित्र मंदिर है और आप यहां भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते है अक्षरधाम मंदिर वीकेंड पर घूमने के लिए एकदम बेस्ट जगह मानी जाती है।

राम जन्मभूमि परिसर, अयोध्या
यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर ने पूरे क्षेत्र में मोबाइल फोन पर प्रतिबंद लगा हुआ है आप यहां मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि कैमरा, घडियां, बेल्ट और कोई भी इलेक्ट्रिक गैजेज नहीं ले जा सकते है।


याला नेशनल पार्क, श्रीलंका
वहीं श्रीलंका के इस प्रसिदद्ध राष्ट्रीय उद्य़ान ने जंगल के जानवरो को बचाने के लिए 2015 में अंदर फोन ले जाने पर प्रतिबंद लगाया था ये नियम तब से आया जब गाइड जानवरों को देखने के लिए फोन का इस्तेमाल किया गया था  जानवरों के लिए काफी ज्यादा परेशान करने वाली स्थिति थी।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-भारत-के-इन-आश्रम-में-फ्री-रह-सकते-है-आप-मिलेगी-ये-सुविधा
Read Next

Travel Tips: भारत के इन आश्रम में...