भारत की सबसे महंगी ट्रेन
आपने भारत की लाइलाइन कही जाने वाली ट्रेन का सफर तो जरुर किया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा की भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है और इस महंगी ट्रेन में आपको क्या सुविधा मिलती है जिसके चलते ये इतनी महंगी है। आज हम आपको ऐसा ट्रेन के बारे मे बताने वाले है जिसकी गिनती भारत के सबसे महंगे ट्रेन में होती है।
भारत की सबसे महंगी ट्रेन
बता दें भारत की सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है जिसकी गिनती लग्जरी और महंगी ट्रेन में होती है ये पूरे एशिया की सबसे महंगी ट्रेन है महाराज एक्सपेस लग्जरी सुविधा से लैस है ये ट्रेन ताजमहल, खुजराहो मंदिर, रणथंभौर, वाराणसी ले जाती है और इस ट्रेन के किराए की शुरुआत ही 65 हजार 694 रुपय से होती है वहीं प्रेसिडेंशियल सुईट का सबसे महंगा टिकट 19 लाख रुपय का है यानी इस ट्रेन के टिकट की कीमत 5 लाख से शुरु होती है और 20 लाख तक जाती है।
IRCTC करता है ट्रेन का संचालन
बता दें सबसे महंगी ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे के हाथ में है और ये अपने यात्रियों को खास सुविधा देती है आपको यहां शॉवर वाला बाथरुम तक मिलेगा साथ ही दो मास्टर बैडरुम भी है इसके साथ ही ट्रेन टिकट बुक करने वालों को एकदाम राजा महाराजओं जैसी सुविधा दी जाती है इस ट्रेन के हर कोच में मिनी बार भी है आप यहां लाइव टीवी एसी बड़ी बड़ी खिड़ियों का मजा ले सकते है और बाहर का नजारा देश सकते है ।
इन रुट पर होता है संचालन
रेलवे की ओर से ये ट्रे देश के चार अलग अलग रुटों पर चलती है और आप अपनी पंसद के अनुसार रुटों को चुन सकते है साथ ही शानदार सफर कर सकते है आप भारत की विरासत धार्मिक स्थल पर यात्रा कर सकते है।